उत्तर प्रदेश

UP.को चुनाव में गड़बड़ी रोकने के ल‌िए मिला महत्वपूर्ण हथियार

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ election-56ad08fe14a65_exlstचुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए आम आदमी को चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण हथियार दे दिया है। अब कोई भी व्यक्ति चुनाव में धांधली की शिकायत ऑनलाइन कर सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग ने ‘समाधान’ नाम से एक पोर्टल बनाया है।

इसमें सुझाव व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं भी दी जा सकती हैं। चुनाव आयोग ने तीन जिलों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पोर्टल की शुरुआत कर दी है। फैजाबाद, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के विधानसभा उपचुनाव में इसे ट्रायल पर चलाया जा रहा है।

विधानपरिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में भी इसका इस्तेमाल होगा। ट्रायल के दौरान जो कमियां होंगी, उन्हें दूर कर यह पोर्टल 2017 के विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पोर्टल पर मतदाता सूची की गड़बड़ी, नाम जोड़ने व काटने से जुड़ी शिकायतों के अलावा मतदाता पहचान पत्र का न मिलना, मीडिया विज्ञापन, होर्डिंग-पोस्टर, शराब व नशीली दवाओं का वितरण, चुनाव में यदि नकद रुपये, उपहार या कूपन वितरित हो रहा हो तो उसकी भी शिकायत की जा सकती है।

चुनाव रैली, लाइसेंसी बंदूकों का जमा न होना, चुनाव कार्यालय, चुनाव से जुड़े सरकारी कर्मी, अन्य सरकारी कर्मी, मतदान केंद्र, चुनावी खर्च, राजनीतिक दलों की शिकायत भी की जा सकती है।

राजनीतिक दल, उम्मीदवार, सरकारी कर्मी, मतदाता सूची एवं मतदाता पहचान पत्र से जुड़ी अन्य प्रकार की नामजद शिकायतें भी कर सकते हैं। साथ ही शिकायत से जुड़ी फोटो, वीडियो व अन्य दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं। यह साक्ष्य का काम करेंगे। इन्हीं के आधार पर शिकायतों का निस्तारण होगा।

Related Articles

Back to top button