अजब-गजबउत्तर प्रदेश

UP पुलिस की अनोखी ड्यूटी, एक छोटे से पीपल के पौधे की 24 घंटे कर रही सुरक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस को वाराणसी में एक नया और कहें तो अनोखा काम मिला है. यहां करीब दो हफ्ते से भी ज्यादा वक्त से वाराणसी पुलिस चौबीसों घंटे पीपल के पौधे की सुरक्षा कर रही है. पास में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी पीपल के पौधे पर नजर रखी जा रही है.

UP पुलिस की अनोखी ड्यूटी, एक छोटे से पीपल के पौधे की 24 घंटे कर रही सुरक्षा

पौधे की सुरक्षा के लिए दो सिपाही तैनात हैं. बार-बार पीपल का पौधा असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़ दिए जाने के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस-प्रशासन से पौधे की सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित इमाम चौक के बगल में दशकों पुराना पीपल का वृक्ष हुआ करता था. कुछ महीने पहले पुराना पीपल का पेड़ गिर गया. इसी जगह नया पीपल का पौधा लगाया गया है.

दूसरे पक्ष की इच्छा थी कि पीपल का पौधा रास्ते से हटाकर कुछ दूर आगे मैदान में लगाया जाए. लेकिन कुछ लोग यहीं पर पौधा लगाना चाहते थे. हालांकि, सालों से सभी समुदाय के लोग यहां मिलजुलकर साथ रहते आए हैं.

Related Articles

Back to top button