उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

UP : प्रदेश में कुल 657 लोग हुए संक्रमित, अब तक 6 की हो चुकी है मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 657 पहुंच गई है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने देश में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा की है। इसका बड़ा असर प्रदेश में हॉटस्पॉट घोषित किए गए इलाकों पर भी पड़ेगा। एक तरफ पीएम मोदी ने नियमों में और कड़ाई करने की बात कही, वहीं प्रदेश के कई इलाकों में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।

कानपुर में कोरोना से पहली मौत
कानपुर में कोरोना वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। हैलट अस्पताल में सोमवार को जिस कोरोना संदिग्ध युवक की मौत हुई थी उसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

यूपी में अबतक 657 संक्रमित
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि अब तक प्रदेश में संक्रमण के 657 मामले हैं। प्रदेश में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें बस्ती, मेरठ, बुलंदशहर, वाराणसी और आगरा के एक-एक मरीज थे।

प्रयागराज में नियम सख्त
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद प्रयागराज जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने कहा कि इस दौरान केवल आवश्यक सामानों और आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। जिले के भीतर या सीमा पर किसी तरह की आवाजाही नहीं होगी।

 

Related Articles

Back to top button