करिअर

UP बिजली विभाग में निकली नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट और कई पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं और आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- भर्ती में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के लिए 47, केमिस्ट ग्रेड-2 के लिए 27, असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए 26, ऑफिस असिस्टेंट-3 अकाउंटिंग के लिए 17 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उम्मीदवारों की पे-स्केल 44900 रुपये प्रति महीना से 27200 रुपये होगी.

योग्यता

जूनियर इंजीनियर ट्रेनी- सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल डिप्लोमा

केमिस्ट ग्रेड-2- केमेस्ट्री में एमएससी

असिस्टेंट अकाउंटेंट- कॉमर्स में ग्रेजुएशन

ऑफिस असिस्टेंट-3 अकाउंटिंग- कॉमर्स में डिग्री

आवेदन फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. इस फीस का भुगतान डेबिट कार्ड-क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

आवेदन फीस

आवेदन करने की शुरुआत 21 फरवरी 2019 से हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च 2019 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

सेलेक्शन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन सीबीटी और स्किल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button