
उत्तर प्रदेशराज्य
UP: मुलायम के भतीजे की शादी में जा रहे SP MLA की कार एक्सीडेंट में मौत

– इरफान अली मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा सीट से एमएलए हैं।
– घटना के वक्त वह कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की शादी में शिरकत करने सैफई (इटावा) जा रहे थे।
– कार में एमएलए के साथ उनका बेटा फहीम, पार्टी के पूर्व जनरल सेक्रेटरी केपी यादव और गनर मौजूद थे।
– मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि कछला के पास उनकी कार तेज रफ्तार में थी। उसी दौरान ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और कार पलट गई।
– घटना के वक्त वह कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की शादी में शिरकत करने सैफई (इटावा) जा रहे थे।
– कार में एमएलए के साथ उनका बेटा फहीम, पार्टी के पूर्व जनरल सेक्रेटरी केपी यादव और गनर मौजूद थे।
– मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि कछला के पास उनकी कार तेज रफ्तार में थी। उसी दौरान ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और कार पलट गई।
– एमएलए के गनर का बरेली के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
सैफई में हो रही है मुलायम के भतीजे की शादी
– आज सैफई में मुलायम के भाई शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की शादी है।
– शादी में मुलायम के समधी लालू प्रसाद यादव, जया बच्चन, अमर सिंह और जयाप्रदा सहित वीआईपी पहुंचे हैं।
– सीएम अखिलेश यादव भी अपनी फैमिली के साथ वहां मौजूद हैं।