![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/naseemuddin-siddiqui.jpg)
‘UP में अगली सरकार मायावती के नेतृत्व में ही बनेगी’
महोबा: बहुजन समाज पार्टी के महासचिव एवं विधान परिषद में विपक्ष के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दावा किया उत्तर प्रदेश में अगली सरकार मायावती के नेतृत्व में ही बनेगी। सिद्दीकी ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी के कुशासन से सूबे की जनता ऊब चुकी है। चारो और लूट खसोट ,भ्रष्टाचार एवं अराजकता का माहौल है। नौकरशाही पर नियंत्रण न होने के कारण वह मनमानी पर उतारू है। उन्होंने कहा कि लोग बसपा के शासन को याद कर खुलकर तारीफ करते हैं इससे वोटर की मानसिकता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बसपा छोडकर गए स्वामी प्रसाद जैसे लोग पार्टी का कचरा थे। ऐसे लोगों के चले जाने से दल साफ सुथरा हो गया है और उनके जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पडेगा।
बसपा महासचिव ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह के पार्टी कार्यकर्त्ताओं को जमीनों पर कब्जा करने से बाज आने संबंधी दिए गए बयान को नोटंकी करार दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव निकट देख नेता जी नसीहतें दे रहे है। अब तक वह कहां थे। उन्होंने प्रदेशवासियों के साथ हमदर्दी पहले दिखाई होती तो आज हालत इतने खराब न होते। मुलायम के भाई और लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव के इस्तीफा देने की चेतावनी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह कुर्सी के बगैर एक पल नहीं रह सकते। उनका यह सब दिखावा मात्र है।