उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

UP में डेल्टा प्लस ने दी दस्तक, आज मिले कोरोना वायरस के 45 नए मरीज

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना के मरीज घट रहे हैं. रिकवरी रेट में सुधार आ रहा है. गुरुवार सुबह वायरस के 45 नए मरीज मिले. हालांकि फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी. इसके इतर राज्य में डेल्टा प्लस की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ा दी है. प्रदेश में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट कराए जा रहे हैं. करीब 600 से ज्यादा सैम्पल अब तक जीन सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं. वहीं बुधवार को कोरोना के दो मरीजों में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला.

दूसरी लहर में 80 फीसद डेल्टा वैरिएंट मिला

यूपी में इससे पहले 550 सैम्पल की जीन सिक्वेंसिंग कराई गई. इन सैम्पल की जांच आईजीआईबी दिल्ली में हुई. इसमें किसी में डेल्टा प्लस की पुष्टि नहीं हुई. हालांकि 80 फीसद केस डेल्टा वैरिएंट के मिले. यूपी में दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर रहा. वहीं देश में डेल्टा प्लस का खतरा बढ़ गया है. डेल्टा प्लस के केस अब तक 12 राज्यों में रिपोर्ट किए गए हैं. 51 से अधिक मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है.

43 हजार 890 में हाईलेवल एन्टीबॉडी

यूपी में सीरो सर्वे कराया गया. इसमें 62,500 सैंपल का टेस्ट कराया गया. जिसमें 43 हजार 890 में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिली. इस सर्वे में सैम्पल का रेशियो मानकर चलें तो मार्च 2020 से 2021 तक प्रदेश में करीब 6 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए. इसके अलावा अप्रैल 2021 से 29 जून 2021 तक करीब 11 लाख संक्रमित हुए. इसमें से 70 फीसद में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिली.

120 नए मरीज, 11 की मौत

बुधवार को 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 57 हजार 897 के करीब टेस्ट किए गए. इस दौरान 120 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. मरीजों की मौत की संख्या 11 रही. एक दिन में 151 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 1945 एक्टिव केस रह गए हैं.

0.04 फीसद रही पॉजिटीविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.88 रह गई है. इसके अलावा 24 घण्टे में राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 फीसद है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रही.

98.6 फीसद पर रिकवरी रेट

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर तीन हजार से नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है.

42 जनपदों में दस से कम केस मिले, 31 जिलों में शून्य केस

राज्य के 31 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 42 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. 2 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं राजधानी लखनऊ में 1 केस मिले. यहां मरीजों की मौत शून्य रहीं.

Related Articles

Back to top button