UP में दूसरी मौत, गोरखपुर के बाद अब मेरठ में मरीज ने दम तोड़ा
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हो गई है। मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती 72 वर्षीय कोरोना पीडि़त की मौत हो गई। जिस संक्रमित की मौत हुई है वह महाराष्ट्र के अमरावती से आए कोरोना संक्रमित युवक का ससुर था। इससे पहले गोरखपुर में एक मौत हुई थी।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19)के 1,637 मामले सामने आ गए हैं। पिछले 12 घंटे में 240 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 132 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 38 लोगों की मौत हो गई है।
मेरठ में कोरोना संक्रमित की मौत
मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती 72 वर्षीय कोरोना पीडि़त की मौत हो गई। जिस संक्रमित की मौत हुई है वह महाराष्ट्र के अमरावती से आए कोरोना संक्रमित युवक का ससुर था। ससुराल आए इस युवक की 27 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अगले दिन पत्नी, तीन सालों व ससुर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। सभी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती है। आज ससुर की मौत हो गई। एक साले की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। सीएमओ राजकुमार ने मौत की पुष्टि की है।
मरकज़ में रूके लोगों को पीएम की बात को गंभीरता से लेना था- शाहनवाज़ हुसैन
भाजपा के नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि मरकज़ में जितने भी लोग रूके थे उन्हें पीएम की बात को गंभीरता से लेना चाहिए था, अभी भी जो लोग मरकज़ में थे उन में से बहुत से लोगों को क्वारंटाइन किया गया और बहुत से लोग पॉजिटिव पाए गए। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मरकज़ आए या गए हो,उन्हें तुरंत प्रशासन को सूचना देना चाहिए।
बिहार : 18 मार्च के बाद विदेश से लौटे लोगों का होगा कोरोना टेस्ट
बिहार में आज सुबह तक कोरोना वायरस (COVID-19) के 23 नए मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार ने 18 मार्च के बाद विदेश से लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई लोगों में कोरोना के लक्षण न होने के बाद भी टेस्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी है। उन्होंने आगे बताया कि निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज में शामिल हुए 81 लोगों के बारे में जानकारी मिली है। 30 के बारे में पता चला है। इनमें से 17 लोग पटना और 13 लोग बक्सर से हैं। हम अन्य लोगों के बार में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।