उत्तर प्रदेशलखनऊ

UP में प्रमोशन और ट्रांसफर के लिए रिश्वत ली तो खैर नहीं, मिलेगी ये बड़ी सजा

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षक, कर्मचारियों और अधिकारियों के पदोन्नति और स्थानांतरण के मामले में रिश्वत लेने वाले सीधे जेल जाएंगे। इसके लिए जल्द ही एक शिकायती पोर्टल या व्हाट्सएप ग्रुप लॉन्च किया जाएगा, जिस पर इस तरह की शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी।UP में प्रमोशन और ट्रांसफर के लिए रिश्वत ली तो खैर नहीं, मिलेगी ये बड़ी सजा

यह बातें उन्होंने एल्डिको स्थित एक स्कूल में रविवार को आयोजित माध्यमिक शिक्षा के मंडलीय सेवानिवृत्त शिक्षक और बेसिक शिक्षा परिषद के जनपदीय सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में गड़बड़ी पर पीड़ित हर सोमवार को सचिवालय में मिल सकते हैं।

सेवानिवृत्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे रिटायर्ड हो गए हैं लेकिन टायर्ड नहीं। माध्यमिक विद्यालयों में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति न होने तक एक निश्चित मानदेय पर पढ़ाएंगे। शासन इसकी व्यवस्था करने जा रहा है।

छात्रों से सम्मान पाने के लिए कक्षा में मोबाइल पर क्रिकेट न खेलें और न ही स्वेटर बुनें। उन्होंने कहा, योगी सरकार ने बिना किसी विसंगति के शिक्षकों को जीपीएफ के चेक दिए और पेंशन स्वीकृत की गई। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों से कहा, रुपये संजो कर रखें, तभी बहू आपकी सेवा करेगी।

समारोह में सहायता प्राप्त विद्यालयों के सेवानिवृत्त हुए मंडल के 241 और जिले के परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त 90 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पायनियर मोंटेसरी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

ये बातें भी कहीं-

 -ऑनलाइन स्थानांतरण हो रहे हैं। मूल विद्यालय से एनओसी मिलने पर नई तैनाती की जगह एनओसी की जरूरत नही।
-माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड गठन की प्रक्रिया जल्द, स्कूलों में रिक्त पदों पर स्थायी शिक्षकों की होगी नियुक्ति।
-राजकीय व अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में निशुल्क इंटरनेट व वाई-फाई की सुविधा इसी सत्र से ।
-पिछले मूल्यांकन के बकाये का 99 करोड़ 17 लाख रुपये का हुआ भुगतान, इस बार का मई महीने में होगा भुगतान।
 
 

Related Articles

Back to top button