UP में बिजली चोरी रोकने वाले थानों के लिए 2050 पद सृजित
उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए प्रदेश में 5 डिस्कॉम के तहत खोले जा रहे 75 थानों के लिए सरकार ने 2050 पदों का सृजन कर दिया है. जानकारी के मुताबिक हर जिले में 1 थाना होगा. इन थानों में तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए वेतन और दूसरे खर्चों का भार पावर कारपोरेशन स्वयं उठाएगा.
गृह सचिव अरविंद कुमार के मुताबिक सभी 75 थानों के लिए 75 निरीक्षक, 375 उपनिरीक्षक, 675 मुख्य आरक्षी, 150 मुख्य आरक्षी कंसोल ऑपरेटर और 675 पद सिपाहियों के हैं. हर थाने पर एक निरीक्षक 5 उपनिरीक्षक समेत सभी जरूरी कर्मचारी मौजूद हुए होंगे.
इन थानों में तैनात पुलिस और कर्मचारियों का काम जिले के हर इलाके में बिजली रोकना होगा. दरअसल उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में बढ़ती बिजली चोरी की घटनाओं को देखते हुए पिछले साल जुलाई में इन थानों के गठन की मंजूरी दी गई थी, लेकिन अब आखिरकार 2050 पद भी सृजित कर दिए गए हैं जिससे कि अब यह लोग इलाके में बिजली चोरी के लिए जिम्मेदार लोगों पर नकेल कस सकेंगे.