उत्तर प्रदेश

UP में सपा, कांग्रेस और रालोद में गठबंधन की अटकलें तेज, अमर सिंह पहुंचे लखनऊ

download-15लखनऊ. यूपी विधानसभा में भाजपा का रथ रोकने के लिए सपा-कांग्रेस और रालोद में गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिल्ली में हुई एक मीटिंग में गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है। इसमें मुलायम सिंह के कहने पर अमर सिंह भी शामिल हुए थे। वहीं शनिवार को अमर सिंह शिवपाल यादव से मिले। उनके मुलायम से भी मिलने के आसार हैं। सीटों के बंटवारे पर फंसी है बात…
– पिछले दिनों मुलायम ने कहा था- जिसे गठबंधन करना है वह हमारी पार्टी में विलय करे। इसके बाद गठबंधन की अटकलें खत्म हो गई थीं।
– सीएम अखिलेश के प्रयास के बाद गठबंधन की बातें एक बार फिर से होने लगी थीं।
– मामला सीटों के बंटवारे को लेकर फंसा हुआ है।
– पिछले दिनों कांग्रेस स्ट्रेटजिस्ट प्रशांत किशोर ने 125 सीटें सपा से मांगी थीं। इस पर सपा ने इनकार कर दिया था।
सपा चाहती है 303 सीटों पर लड़ना
– सपा सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी 303 सीटों पर अपने कैंडि‍डेट उतारना चाहती है।
– कांग्रेस को 78 और रालोद को 22 सीटें देना चाहती है।
– इस मामले को लेकर सीएम अखिलेश ने शुक्रवार को पहली बार जीते विधायकों के साथ मीटिंग भी की थी।
– मुमकिन है कि अगले हफ्ते तक इस गठबंधन का एलान भी हो जाएगा।
अखिलेश को ही CM कैंडिडेट बनाने की मांग
– वहीं गठबंधन में शामिल होने वाली पार्टियों की मांग है कि अखिलेश ही सीएम फेस बनें।
– सपा में भी इस मुद्दे पर अब लगभग मतभेद खत्म हो चुके हैं।
– सपा की ओर से जहां अखिलेश गठबंधन पर पहल बनाए हुए हैं तो वहीं कांग्रेस से राजबब्बर और गुलाम नबी आजाद बात कर रहे हैं।
– रालोद से अजीत सिंह फैसले लेंगे।
अमर सिंह ने कहा- CM तलब करेंगे तो जरूर मिलूंगा
– लखनऊ पहुंचे अमर सिंह ने कहा, “शिवपाल यादव हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और मैं महासचिव तो आपस में मिलना कोई बड़ी बात नहीं है।”
– गठबंधन पर उन्होंने कहा, “चौधरी चरण सिंह को लेकर दिल्ली में एक कार्यक्रम था। इसमें मुलायम सिंह यादव के आदेश पर मैं शामिल हुआ था। उसमे गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, शरद यादव, देवगौड़ा और अजीत सिंह शामिल हुए थे।”
– उन्होंने कहा, “गठबंधन बहुत बड़ा मामला है और मैं बहुत छोटा कार्यकर्ता हूं। यह नेताजी और सीएम अखिलेश के स्तर का मामला है।”
– अमर सिंह अखिलेश पर बोले, “वह बड़े व्यक्ति हैं। संभलकर बोलते हैं, क्योंकि बोले हुए शब्द फिर वापस नहीं होते हैं।”
– “सीएम हमारे नेता हैं। अगर तलब करेंगे तो मिलूंगा, लेकिन अभी तक तलब नहीं किया है।”

Related Articles

Back to top button