करिअर

UP में 8 फरवरी से शुरू हो जाएंगी बोर्ड परीक्षाएं, जानें- कब आएंगे रिजल्ट

जनवरी खत्म होने के साथ ही परीक्षाओं का सीजन भी शुरू होने वाला है. माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) भी 7 फरवरी से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है. इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 फरवरी को और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं दो मार्च को खत्म होगी.

UP में 8 फरवरी से शुरू हो जाएंगी बोर्ड परीक्षाएं, जानें- कब आएंगे रिजल्ट प्रदेश के शिक्षा मंत्री और उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कुल 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इस बार पिछले साल के मुकाबले कम परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि पिछले साल परीक्षा में होने वाली नकल पर कार्रवाई करने की वजह से करीब 10 लाख परीक्षार्थी की संख्या घटी है. इस बार परीक्षा का आयोजन जल्द किया जा रहा है और उपमुख्यमंत्री का कहना है कि परीक्षा के नतीजे भी 30 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे.

दिनेश शर्मा का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि परीक्षा के रिजल्ट 30 अप्रैल से पहले ही जारी कर दिए जाए. मंत्री के अनुसार परीक्षा के लिए कुल 8354 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और ‘वॉयस रिकॉर्डर’ लगाए गए हैं.

इन परीक्षा केंद्रों में भी 1314 परीक्षा केन्द्र को संवेदनशील और 448 केन्द्रों को अति संवेदनशील माना गया है. मंत्री ने परीक्षा की जानकारी देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब एग्जान वॉरियर्स का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि मोदी ने अपनी पुस्तक ‘एक्जाम वॉरियर्स’ में परीक्षा को त्यौहार की तरह लेने की सलाह दी है, इसलिए परीक्षा से डरने के बजाय उसका स्वागत करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button