UP : लॉकडाउन में आयोजित की बर्थ-डे पार्टी, दर्ज हुआ मुकदमा
गोरखपुर: बेतियाहाता स्थित सर्राफा रेजीडेंसी परिसर में लॉकडाउन का उल्लंघन कर बर्थडे पार्टी मनाने पर कैंट पुलिस ने आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार रात बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल होने पर पुलिस को इसका पता चला। देर रात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक मैदा कारोबारी अरुण अग्रवाल, सर्राफा रेजीडेंसी के फ्लैट संख्या 608 में परिवार के साथ रहते हैं।
वायरल हुआ वीडियो
बुधवार को उनके बेटे का जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने पार्टी का आयोजन किया था। दिलचस्प बात यह कि अपार्टमेंट परिसर में ही पार्टी का आयोजन किया गया लेकिन सोसाइटी के अध्यक्ष ने इस संबंध में कोई जानकारी होने से इन्कार कर दिया। वायरल हो रहा वीडियो दिखाने पर उन्होंने पुराना वीडियो होने का दावा किया।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
अपार्टमेंट में रहने वाले लागों से पुलिस ने पूछताछ करने की काफी कोशिश की लेकिन कोई घर से बाहर नहीं निकला। रात होने की वजह से पुलिस टीम खुद किसी के घर में दाखिल नहीं हुई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर इस मामले में आयोजक व अन्य कई अज्ञात के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और महामारी अधिनियम के तहत कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
कैंट इंस्पेक्टर रवि राय ने बताया कि अपार्टमेंट की सोसाइटी की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। छानबीन की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मास्क न लगाने पर छह के खिलाफ मुकदमा
मास्क न लगाने पर महराजगंज में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जबकि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में बस्ती में 13 और कुशीनगर में पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं। बस्ती में 39 अन्य के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है। इसके अलावा संतकबीर नगर में भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में सात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।