UP 10th, 12th के जल्द आएंगे रिजल्ट, जानें- कब खत्म होगा इंतजार
उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से आयोजित की गई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को इंतजार खत्म होने वाला है. यूपी इंटर और इंटरमीडिएट कक्षा की परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य भी अंतिम दौर में है. बताया जा रहा है कि कॉपियां जांचने का कार्य 25 मार्च तक किया जाना था. रिपोर्ट्स के अनुसार कई जिलों में मूल्यांकन का कार्य खत्म भी हो चुका है.
इस बार बोर्ड समय से पहले सभी तैयारियां कर रहा है. इसी क्रम में अंदाजा लगाया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट भी तय समय से पहले जारी किए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट अप्रैल के बीच में जारी किए जा सकते हैं और नतीजे 20 अप्रैल तक जारी किए जा सकते हैं. हालांकि इस मामले में बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है.
बोर्ड परीक्षा में 3.20 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन होना है. इसमें 1.90 करोड़ दसवीं और 1.30 करोड़ 12वीं कक्षा की आंसर शीट है. इस साल भी लाखों परीक्षार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और 5 लाख से अधिक छात्रों ने नकल पर लगी लगाम के बाद बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी. पिछले साल, यूपी बोर्ड ने 29 अप्रैल, 2018 को कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थे.
गौरतलब है कि इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल यानी दसवीं बोर्ड की परीक्षा कुल 14 दिनों में पूरी होकर 28 फरवरी 2019 को खत्म हो गई थी, जबकि इंटरमीडिएट यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षा कुल 16 दिनों में पूरी होकर 2 मार्च को खत्म हो गई थी. 10वीं की परीक्षा में 31,95,603 छात्रों ने पंजीकरण किया था, वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए 26,11,319 छात्रों ने पंजीकरण किया था.