उत्तर प्रदेशराज्य

UP : पुलिस मुठभेड़ में 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार, कई घटनाओं का हुआ खुलासा

गोण्डा : थाना को0नगर और को0देहात पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से लूटे गए 25,500 रुपये, दो मोबाइल फोन, एक स्कॉर्पियो, अपाची मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद हुआ।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत और क्षेत्राधिकारी नगर श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने कई घटनाओं का सफल अनावरण किया है, जिनमें मुठभेड़ के बाद अभिनव सिंह उर्फ रौनक घायल होकर गिरफ्तार हुआ, जबकि अन्य तीन आरोपित – आकाश सिंह, ऋषभ सिंह और आदर्श पाण्डेय भी पकड़ लिए गए।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ। बदमाशों के कब्जे से लूटे गए रुपये, दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक स्कॉर्पियो (जिसकी नंबर प्लेट पर टेप चिपका हुआ था), एक अपाची मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा मय कारतूस भी बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी और बरामदगी थाना को0नगर, को0देहात और परसपुर में हुई घटनाओं से जुड़ी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस गैंग के अन्य सदस्य पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Related Articles

Back to top button