ज्ञान भंडार
यूपी के आनन्द गुप्ता को बालक अंडर-18 वर्ग में दोहरे खिताब


अन्य फाइनल मुकाबलों में बालक अंडर-16 में तेलंगाना के पहले वरीय देवहर्षित ने पश्चिम बंगाल के आठवीं वरीय आमान वसीम को 6-3, 1-6, 7-6(4) से मात देकर खिताब जीता। वहीं बालक अंडर-18 युगल में आनन्द गुप्ता और आदित्य सारस्वत की जोड़ी ने वैभव बिष्ट व अमान कुमार को एकतरफा 6-1, 6-3 से हराकर खिताब जीता।