यूपी विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी ने जारी की 91 उम्मीदवारों की एक और सूची, देखें
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के लिए भाजपा ने एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी की है. उत्तर प्रदेश चुनाव चुनाव के लिए भाजपा ने 91 सीटों पर कैंडिडेट (BJP Candidates List) का ऐलान किया है. इस लिस्ट में चौथे और पांचवें चरण के उम्मीदवारों के नाम हैं. भाजपा की इस कैंडिडेट लिस्ट में अयोध्या सीट से वेद प्रकाश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है, वहीं आजमगढ़ से अखिलेश मिश्रा गुड्डू को टिकट दिया है. वहीं, योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से टिकट दिया गया है.
इस लिस्ट की मानें तो भाजपा ने मौजूदा विधायकों पर ही ज्यादा भरोसा जताया है. अयोध्या सीट से वेद प्रकाश गुप्ता, गोसाईगंज से आरती तिवारी, बीकापुर से अमित सिंह, रुदौली से रामचंद्र यादव व मिल्कीपुर से बाबा गोरखनाथ को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने अयोध्या जनपद में गठबंधन को तरजीह नहीं दी है, क्योंकि बीकापुर से निषादा पार्टी से बबलू सिंह टिकट की मांग कर रहे थे. तो चलिए जानते हैं भाजपा ने कहां से किसे टिकट दिया है.