उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सुबह 11 बजे तक 23.03 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए द्वितीय चरण के नौ जिलों की 55 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 23.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रातः काल के समय ठंड के चलते मतदाताओं की संख्या में थोड़ी कमी देखी गयी। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है मतदाता अपने घरों से निकलकर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। वहीं सहारनपुर जनपद में एक पीठासीन अधिकारी की हृदयाघात से मौत हो गई है। पीठासीन अधिकारी पेशे से शिक्षक थे। नकुड़ विधानसभा के सरसावा थाना इलाके के गांव ढिक्का के बूथ नम्बर 117 के पीठासीन अधिकारी राशिद अली (55) की बीतीरात हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इस मामले में थानाध्यक्ष सरसावा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि राशिद अली (55) कैलाशपुर गांव के रहने वाले और शिक्षक थे।

बिजनौर जिले के नूरपुर थाना इलाके और चांदपुर विधानसभा के गांव आजमपुर में वोट कटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट हो गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। रामपुर में जिला पंचायत कार्यालय में बने बूथ पर रामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने मतदान किया। उनके साथ परिवार ने भी मतदान किया। संभल के चंदौसी में राज्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गुलाब देवी ने मतदान किया। इसके बाद समर्थकों के साथ अंगुली पर स्याही का निशान दिखाते हुए फोटो खिंचवाई। यूपी विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। लोग सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लाइन लगाकर खड़े हैं।

वोट डालने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं। अभिनेत्री दिशा पाटनी के पापा जगदीश पाटनी और मां पदमा ने सुबह-सुबह वोट डालकर अपनी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की। सहारनपुर जनपद के नकुड विधानसभा क्षेत्र के गांव चढ़ाव में ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है। जिसके बाद चढ़ाव गांव का मतदान केंद्र सूना पड़ा रहा। अभी तक कोई मतदाता मतदान करने के लिए यहां नहीं पहुंचा है। संभल के असमोली ब्लॉक के गांव खेमपुर के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का यह विरोध मुख्य रास्ते को लेकर है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से गांव का मुख्य रास्ता खराब पड़ा है। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते हैं और आश्वासन देकर लौट जाते हैं। लेकिन मुख्य रास्ते का सुधार कभी नहीं कराया गया। इसी के चलते ग्रामीणों ने एक राय होकर मतदान बहिष्कार का एलान किया है। मौके पर मौजूद एसडीएम और अन्य कर्मचारी ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं।

11 बजे तक जिलेवार ये रहा मतदान का प्रतिशत
सहारनपुर – 25.26 प्रतिशत
बिजनौर – 24.34 प्रतिशत
मुरादाबाद- 25.99 प्रतिशत
सम्भल – 22.95 प्रतिशत
रामपुर – 21.76 प्रतिशत
अमरोहा- 22.99 प्रतिशत
बदायूं – 21.87 प्रतिशत
बरेली – 20.99 प्रतिशत
शाहजहांपुर – 21.58 प्रतिशत

Related Articles

Back to top button