यूपी विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल शीतकालीन सत्र की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित हो गई है। विपक्ष के हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगित किया। अध्यक्ष के बार-बार कहने के बाद भी जब विपक्ष ने हंगामा शांत नहीं किया, तो सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन शांतिपूर्वक और प्रभावी ढंग से चलेगा
बता दें कि यूपी विधानमंडल का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। जैसा कि पहला दिन हंगामेदार होने की उम्मीद थी। वैसा ही हुआ। सपा नेताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष उन्हें समझाते रहे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सत्र में महत्वपूर्ण विषय आते हैं। विपक्ष का अधिकार है सदन में चर्चा करने का, विपक्ष को पूरा अवसर दिया जाएगा। सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देगी। सदन में चर्चा परिचर्चा के माध्यम से जनता के सवाल उठाए जाने चाहिए। सदन शांतिपूर्वक और प्रभावी ढंग से चलेगा।
धरने पर बैठे सपा सदस्य
समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में धरने पर बैठ गए हैं। विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। सत्र शुरू होने से पहले भी सपा के नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपने विरोध को दर्ज कराया। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर नारों को लिखा था। इन नारों में किसानों की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का वादा पूरा न होने, बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग के परेशान होने, पेपर लीक से युवाओं के मानसिक तनाव का सामना करने, और पुलिस के द्वारा किए जा रहे अत्याचार जैसे मुद्दे शामिल थे। समाजवादी पार्टी के नेता इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे थे और विधानसभा सत्र के पहले ये प्रदर्शन उस सत्र में इन मुद्दों को उठाने का एक तरीका था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार इन मुद्दों की ओर ध्यान नहीं दे रही है और आम जनता के हितों की अनदेखी कर रही है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प यूपी विकास के मोर्चे पर एक नंबर पर रहे। विभिन्न आवश्यक कार्यों के लिए हम पूरक बजट ला रहे हैं। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हम नंबर एक पर प्रदेश को ला रहे। विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था को डिस्टर्ब करने का काम कर रहा। दंगा फसाद लोगों को भड़काना अराजकता फैलाना विपक्ष का काम है। किसी भी स्थिति में हम कानून व्यवस्था को मेंटेन करेंगे। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ का अधिकार किसी को नहीं। अखबार की सुर्खियां बनने के लिए विपक्ष हो हल्ला मचता है, 2027 में यह बुरी तरह पराजय का सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश को बेहतर माहौल प्रदान किया। भारत विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन के उभर रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने जन-जन तक पहुंचकर भारत माता के लिए काम किया है। संभल मामले में स्थानीय प्रशासन जांच कर रहा है, विपक्ष जितनी चर्चा करना चाहता है करें। विपक्ष केवल सदन का समय नष्ट करना चाहता है।



