उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स

नेशनल क्रास कंट्री के लिए यूपी एथलेटिक्स टीम चयनित

लखनऊ। तेलंगाना में 19 जनवरी को होने वाली 54वीं नेशनल क्रास क्रंट्री चैंपयनशिप के लिए यूपी की टीम की घोषणा मंगलवार को की गई। यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव पीके श्रीवास्तव के अनुसार यूपी टीम 17 जनवरी को लखनऊ से तेलंगाना के लिए राप्ती सागर एक्सप्रेस से रवाना होगी।
 उन्होंने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर इंटरनेशनल क्रास कंट्री चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी।
चयनित टीमः
पुरुष (10 किमी.)- सोनू तोमर, अनिल सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, कुलदीप। पुरुष अंडर-20 (8 किमी.)- राहुल कुमार राजभर, श्रवण कुमार, ईश्वर चन्द्र वर्मा, शिवम यादव, नितीश कुमार।
बालक अंडर-18 (6 किमी.)- शोहित कुमार।
बालक अंडर- 16 (2 किमी.)- ब्रजेश कुमार, गौरव यादव।
महिला (10 किमी.)- निशा, शीलू यादव, संगीता पाल, बबीता निषाद, वंदना।
महिला अंडर-20 (6 किमी.)- रेबी पाल, प्रेमलता यादव, नेहा पटेल, निधि सिंह, अमृता पटेल, काजल शर्मा।
बालिका अंडर-18 (4 किमी.)- खुशबू पटेल, रेनू यादव।
बालिका अंडर-16 (2 किमी.)- सुनीता देवी, पुष्पा यादव।

Related Articles

Back to top button