संत कबीर नगर से जेई अब्दुल मन्नान को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश एंटी टेर्रिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की एक टीम ने टेरर फंडिंग की सूचना पर आज संत कबीर नगर जिले में छापेमारी कर खलीलाबाद ब्लॉक में तैनात जूनियर इंजीनियर अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार किया।
यूपी एटीएस की छापेमारी में अब्दुल मन्नान के साथ ही दो अन्य लोग भी गिरफ्तार हुए। अब्दुल मन्नान सहित सभी को सुरक्षित जगह पर ले जा कर पूछताछ की गयी। इसके अतिरिक्त यूपी एटीएस की अलग-अलग टीमों ने बस्ती जिला और अलीगढ़ जिला में भी छापेमारी की।
यूपी एटीएस की टीमों ने मुंबई और हैदराबाद से जुड़े कांटेक्ट को तलाशने के लिए बस्ती, अलीगढ़, संत कबीर नगर में एक साथ छापेमारी करने की योजना की। एटीएस की दो टीमें मुंबई और हैदराबाद में भी डेरा डाले हुए है। एटीएस की छापेमारी में कई अहम सुराग हाथ लगे, जिससे प्रदेश से जुड़े किसी बड़े गिरोह के हाथ लगने की आशंका है।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: अक्षय कुमार के पहुंचने के बाद जैसलमेर में शुरू हुई “बच्चन पांडे” की शूटिंग
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
संयुक्त रुप से हुई छापेमारी की कार्रवाई के अलावा यूपी एटीएस की नजर गोरखपुर, गाजीपुर, लखनऊ और कानपुर में भी है। प्रदेश के भीतर टेरर फंडिंग के लिए आ रहे धन को पकड़ने के लिए जिले से स्तर से मुख्यालय स्तर तक टीमें सक्रिय रुप से लगी है।