उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराज्यलखनऊशिक्षा

यूपी बीएड के काउंसिलिंग की चौथी सूची जारी, पुल काउंसिलिंग होगी 16 दिसम्बर से

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा विगत अगस्त माह में आयोजित की गयी उ.प्र. संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की मुख्य काउन्सिलिंग के चतुर्थ व अंतिम चरण के सीट आवंटन का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। इस चरण में कुल 20538 अभ्यर्थियों ने काउन्सिलिंग के लिए आनलाइन पंजीकरण कराया व 18654 अभ्यर्थियों ने अपने विकल्प प्रस्तुत किये।

प्रोफेसर अमिता वाजपेयी ने बताया

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेयी ने बताया कि इनमें से 17125 अभ्यर्थियों को उनके वांछित बीएड महाविद्यालयों में सीट आवंटित हुई। इसमें सामान्य श्रेणी की 16284 ए अनुसूचितजाति व जनजाति की दो अन्य राज्यों के 632 व आर्थिक रुप से पिछड़ा वर्ग के 207 अभ्यर्थियों को विभिन्न बीएड महाविद्यालयों में सीटें आवंटित हुईं।

यह भी पढ़े:- हाईकोर्ट का फैसलाः कर्मचारी के ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं रोका जा सकता – Dastak Times 

प्रो. अमिता बाजपेयी अवगत कराया कि संयुक्त प्रवेश.परीक्षा बी.एड..2020.22 की पूल काउन्सिलिंग के लिए आॅनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी 16 दिसम्बर से प्रारम्भ होगी। पूल काउंसलिंग के लिए केवल वही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने मुख्य काउन्सिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है अथवा मुख्य काउंसलिंग में प्रतिभाग किया था, किन्तु उन्हें कोई सीट आबंटित नहीं हो सकी है अथवा वे अभ्यर्थी जिन्हें मुख्य काउंसलिंग के किसी भी चरण में सीट आबंटित हुई किन्तु शेष शुल्क का भुगतान करने में विफल रहे।

काउन्सिलिंग दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें

प्रो. अमिता बाजपेयी राज्य समन्वयक संयुक्त प्रवेश.परीक्षा बी.एड..2020-22 ने अभ्यर्थियों को पुनः परामर्श दिया है कि वे पूल काउन्सिलिंग में च्वाइस.फिलिंग प्रक्रिया में महाविद्यालय चयन के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध काउन्सिलिंग दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें व महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के महाविद्यालयों के कोड नोट कर लें। उन्हें अपनी रूचि के क्रम में अधिकाधिक संख्या में भरें, जिससे वे अपनी पसंद के बी.एड. महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें।

साथ ही यह भी सुझाव है कि वे अपने द्वारा चयनित बी.एड. महाविद्यालयों के विकल्पों को अंतिम रूप से लाक करने के पूर्व उन पर एक बार पुनः विचार कर लें, जिससे उन्हें अपने आवंटित महाविद्यालय की उनके निवास से दूरी आदि अन्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। पूल काउन्सिलिंग में अभ्यर्थियों को पंजीकरण के समय ही कुल रुपये 52000 रुपये अर्थात पंजीकरण शुल्क रुपये 750 व महाविद्यालय शुल्क रुपये 51250 जमा किया जाना होगा। यदि उन्हें कोई महाविद्यालय आबंटित होता है तो यह शुल्क उन्हें किसी भी दशा में वापस नहीं किया जायेगा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button