करिअरटॉप न्यूज़

यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल, जानिए कब से होंगे एग्जाम?

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए समय सारिणी घोषित कर दी है। यूपी बोर्ड 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार शाम परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। यूपी बोर्ड परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा परीक्षा बोर्ड है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2024 में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं इस बार महाकुंभ के कारण पिछले साल की तुलना में बाद में आयोजित की जा सकती हैं। पिछले साल यानी 2023 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू हुई थीं। इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 27,40,151 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 26,98,446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। छात्रों की इस भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए बोर्ड अधिकारियों ने यह कदम उठाया है, ताकि परीक्षा आयोजित करने में कोई दिक्कत न हो और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

आपको बता दें कि 2024 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थीं। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा से पहले प्रायोगिक परीक्षाएं भी सफलतापूर्वक आयोजित की गई थीं। ये प्रायोगिक परीक्षाएं 25 जनवरी से 9 फरवरी के बीच दो चरणों में आयोजित की गई थीं।

यूपी बोर्ड 2025 के लिए छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस परीक्षा के लिए 54 लाख 38 हजार 597 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल कम छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के लिए 27 लाख 40 हजार 151 और इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख 98 हजार 446 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछली परीक्षा में 55 लाख 25 हजार 308 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से हाईस्कूल के लिए 29 लाख 47 हजार 311 और इंटरमीडिएट के लिए 25 लाख 77 हजार 997 अभ्यर्थी रजिस्टर हुए थे।

Related Articles

Back to top button