उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

UP BUDGET: योगी सरकार ने अयोध्या और काशी को दिए 800 करोड़ रुपये

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आज अपना बजट पेश कर दिया. योगी सरकार के कार्यकाल का यह चौथा बजट है. यह उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है. इस बजट का आकार 5.12 लाख करोड़ रुपये है. यूपी सरकार का यह बजट वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट के मुकाबले 33159 करोड़ रुपये ज्यादा है.

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख की नई योजनाएं शामिल की हैं. बजट पेश करते हुये वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान किये गये विकास कार्यों की जानकारी दी. विकास के प्रति योगी सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए सुरेश खन्ना ने ये पंक्तियां पढ़ीं, ”गैर परों से उड़ सकते हैं, हद से हद की दीवारों तक. अंबर तक तो वही उडे़ंगे, जिनके अपने पर होंगे.” योगी सरकार ने इस बजट में धार्मिक पर्यटन पर विशेष ध्यान दिया है. बजट में वाराणसी, अयोध्या और कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए यूपी सरकार ने बजट में करोड़ों रुपए का प्रावधान किया है.

अयोध्या के लिए 600 करोड़ रुपये
योगी सरकार के बजट में राम नगरी अयोध्या के लिये करीब 600 करोड़ की व्यवस्था की गई है. अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट के निर्माण के लिए बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए ने बजट में 85 करोड़ की व्यवस्था की गई है. तुलसी स्मारक भवन के सुदृढ़ीकरण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

वाराणसी के लिए 200 करोड़ रुपये
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए इस बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. काशी में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंतर्गत वैदिक विज्ञान केंद्र के निर्माण के लिए 18 करोड़ की व्यवस्था की गई है. बजट में कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए 8 करोड़ रुपए और सिंधु दर्शन यात्रा अनुदान के लिए 10 लाख की व्यवस्था प्रस्तावित है. यही नहीं उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति के अंतर्गत पर्यटन इकाइयों को प्रोत्साहन के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था भी की गई है.

Related Articles

Back to top button