UP Budget: योगी सरकार युवाओं के लिए बनायेगी 6 नए विश्वविद्यालय, 4 इंजीनियरिंग कॉलेज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपने कार्याकाल का चौथा बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लोकभवन में बजट पेश करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 का बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है.
उत्तर प्रदेश के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट है, जिसका आकार 5.12 लाख करोड़ का है. आइए जानते हैं योगी सरकार के इस बजट में युवाओं के रोजगार और शिक्षा के लिए क्या प्रावधान किए गए है.
बजट में युवाओं के लिए बड़ी घोषणायें हुई हैं. मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ-साथ मासिक मासिक प्रशिक्षण भत्ता 1500₹ प्रतिमाह दिया जाएगा.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले ही इस इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की थी.
हर जिले को युवा हब बनाने के लिए 50 करोड़ रुपये मिलेंगे
युवा उद्यमिता विकास अभियान के जरिए रोजगार से स्वालंबन की ओर बढ़ाने हेतु बजट में अभिनव पहल की गई है. इसके तहत सभी जिले में युवा हब स्थापित किया जाएगा.
इसके लिए बजट में 1200 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है. यह योजना एक लाख से ज्यादा युवाओं को स्वालंबन की ओर ले जाएगी. प्रत्येक जिले में युवा हब की स्थापना हेतु 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है.
सहारनपुर ,आजमगढ़ और अलीगढ़ में बनेंगी यूनिवर्सिटी
यूपी में 3 नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना होगी. सहारनपुर ,आजमगढ़ और अलीगढ़ में नए विश्वविद्यालय बनेंगे. इसके अलावा यूपी में पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना भी होगी.
मिर्जापुर, प्रतापगढ़, बस्ती, गोंडा में इंजीनियरिंग कॉलेज
प्रयागराज में लॉ यूनिवर्सिटी और गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. मिर्जापुर, प्रतापगढ़, बस्ती और गोंडा में इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थापना होगी. यूपी में 18 में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जा रही है. इसके लिए 270₹ की व्यवस्था की गई है.