उत्तर प्रदेशराज्य

UP: मगरवारा स्टेशन के पास तेजस एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा सीमेंटेड स्लीपर

उन्नाव : कानपुर-लखनऊ रेल रूट मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास डाउन ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर रखकर तेजस एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की गई। आनन-फानन में तेजस को गंगाघाट स्टेशन पर रोका गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ-जीआरपी समेत रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीमेंटेड स्लीपर को ट्रैक से हटाकर रात करीब सवा नौ बजे रूट क्लियर किया गया।

मगरवारा रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात करीब पौने नौ बजे के आसपास लोगों ने देखा कि एक सीमेंटेड स्लीपर डाउन ट्रैक की एक पटरी रखा हुआ है। आनन-फानन में यह सूचना स्टेशन पहुंची तो कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई। कुछ ही देर में जीआरपी-आरपीएफ समेत रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्लीपर का हटवाकर रात करीब 9:19 बजे रूट बहाल कराया। इस दौरान नई दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही तेजस एक्सप्रेस को गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर रोका गया। करीब 27 मिनट तक गाड़ी यहां खड़ी रही। कई अन्य गाड़ियों को भी रोका गया।

आरपीएफ के इंस्पेक्टर हरीश कुमार मीणा ने बताया कि मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास गिट्टी उतारने का काम हो रहा है। गिट्टी उतारने की धमक से सीमेंटेड स्लीपर पटरी पर आ गया होगा। हालांकि यह अराजकतत्वों की भी करतूत हो सकती है। सभी पहलुओं पर जांच कराई जांच कराई जा रही है। मगरवारा स्टेशन मास्टर शिव बहादुर ने बताया कि डाउन लाइन पर सीमेंटेड स्लीपर पड़ा था। यह ट्रेन की धमक से ट्रैक पर आ सकते हैं, हालांकि अराजकतत्व भी इसे रख सकते हैं। पीडब्ल्यूआई कर्मियों ने आधे घंटे में स्लीपर हटा दिया, इसके बाद तेजस समेत अन्य ट्रेनों को रवाना कराया गया

Related Articles

Back to top button