यूपी कॉप सेवा से मिलेगी थानों के चक्कर काटने से निजात
मुरादाबाद, 18 नवंबर 2021, (आलम वारसी) : उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक ऐसी सेवा शुरू की गई है जिसमें आम जनता को अब काफी राहत मिलने वाली है जहां पीड़ित थानों व मुख्यालय पर जाकर दर-दर की ठोकरें खाते थे अब उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा यूपी कोप एप्लीकेशन शुरू की गई है।
जिसकी जानकारी सिविल लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय में पुलिस कर्मियों द्वारा पीड़ितों को दी गई पीड़ितों को बताया गया कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई भी घटना घटित हो या फिर अन्य कोई शिकायत हो या फिर किसी भी प्रकार की एफ आई आर दर्ज करना हो अब आपको स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं है उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा शुरू की गई यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी शिकायतों को घर बैठे ही दर्ज कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित हो चाहे आपका वाहन चोरी हुआ हो या फिर बाहन लूट हो या नकबजनी हो या किसी भी प्रकार की गुमशुदगी या किसी ने आपका पर्स छीना हो या फिर किसी भी प्रकार की चोरी हो आपको बस गूगल प्ले पर जाकर यूपी कॉप ऐप को डाउनलोड करना है और e-register f.i.r. में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करनी है उसके बाद संबंधित पुलिस तुरंत उस पर एक्शन लेते हुए कार्यवाही करेगी।
एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा यूपी कॉप की सेवा शुरू की गई है इसकी जानकारी जनपद मुरादाबाद के सभी थानों और मुख्यालय पर दी जा रही है ताकि लोग जागरूक हो और इस यूपी कॉप एप्लीकेशन का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं और इसका इस्तेमाल करें और अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे इंस्टॉल भी करें ताकि आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना या कोई शिकायत हो तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं।