उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
मथुरा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी यूपी की क्रास कंट्री टीम
लखनऊ। आगामी राष्ट्रीय क्रास कंट्री चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की विभिन्न आयु वर्गों की टीमों की घोषणा सोमवार को की गई। यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव पीके श्रीवास्तव के अनुसार 53वीं राष्ट्रीय क्रास कंट्री चैंपियनशिप 20 जनवरी को मथुरा में होगी। इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर आगामी इंटरनेशनल क्रास कंट्री चैंपियनशिप के लिए भारतीय क्रास कंट्री टीम चुनी जाएगी। उन्होंने बताया कि यूपी टीम का चयन कुशीनगर में हुई राज्य क्रास कंट्री चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
चयनित टीम इस प्रकार हैंः-
पुरूष रेस (10 किमी):-अमरजीत सिंह (अलीगढ़), संजय पटेल (देवरिया), सुनील कुमार यादव, दीप नारायण, वीरेंद्र कुमार वर्मा (तीनों वाराणसी), राजा किशोर रावत (कुशीनगर), अंडर-20 पुरूष रेस (8 किमी):-श्याम (इलाहाबाद), मुकेश यादव, नीतीश कुमार, राकेश यादव, (तीनों वाराणसी), दिनेश कुमार (संत कबीर नगर), अंडर-18 बालक रेस (6 किमी):-मनीष कुमार यादव, चंदन भारद्वाज (दोनों वाराणसी), महिला रेस (10 किमी):- पूनम सिंह और श्रीमती (दोनों इलाहाबाद), सुमन सिंह (महाराजगंज), रीमा पटेल (कुशीनगर), ज्योति सिंह (वाराणसी), हेमलता शर्मा (संत कबीर नगर), अंडर-20 महिला रेस (6 किमी):-काजल पासवान (चंदौली), वंदना, पूजा वर्मा (दोनों कुशीनगर), शिखा गुप्ता (लखनऊ), रंजना पटेल, शीलू यादव (दोनों वाराणसी), अंडर-18 बालिका रेस (4 किमी):-अमृता पटेल, प्रेम लता (दोनों वाराणसी), अंडर-16 बालिका रेस (दो किमी):-अंतिमा पाल (अमेठी), पुष्पा यादव (लखनऊ), टीम कोचः विभा (लखनऊ), संजीव कुमार (वाराणसी), टीम मैनेजरः जय सिंह चौहान (मथुरा), कृष्ण कुमार यादव (वाराणसी)