उत्तर प्रदेशराज्य

UP : मैनपुरी में दलित युवती की हत्या, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, दोषियों पर बुलडोजर की मांग

मैनपुरी : मैनपुरी जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में 24 वर्षीय दलित युवती कुमारी शोभा की हत्या कर शव को गांव के पास फेंक दिया गया। यह घटना स्थानीय ठाकुर समुदाय के लोगों द्वारा की गई, जिसे लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है। कुमारी शोभा गांव में समूह सखी के पद पर कार्यरत थी और कई समूहों की देखरेख करती थी। शोभा का काम था समूहों के लेन-देन की निगरानी करना। तीन साल पहले गोविंद उर्फ रामू ने शोभा से ब्याज पर लोन लिया था, जिसे वापस न करने पर उनके बीच कई बार कहासुनी हुई। शोभा ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन दबंग गोविंद और उसके साथियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। बाद में गांव में पंचायत भी कराई गई, जिसमें गोविंद ने कर्ज चुकता करने का वादा किया, लेकिन उसके बाद भी मामला सुलझा नहीं।

16 नवंबर को शोभा एक दावत के बहाने पुडरी निवासी मंजुला के घर गई थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। पुलिस के अनुसार, गोविंद और उसके साथियों ने शोभा का अपहरण किया, उसकी पीट-पीट कर और गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गांव के पास हुसैनपुर गोपालपुर मार्ग पर फेंक दिया। परिजनों ने हुसैनपुर के पांच दबंग ठाकुरों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसके बाद, गुस्साए ग्रामीणों ने शोभा का शव हुसैनपुर चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। वे आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे। पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कई घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि अन्याय का विरोध किया जा सके और दोषियों को सजा मिल सके। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button