UP Election 2017 : चुनाव से पहले आरपीआइ ने बनाया भाजपा पर दबाव

आठवले ने कहा कि हम केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। इसी कारण उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन चाहते हैं।
लखनऊ । भारतीय क्रिकेट टीम में भी आरक्षण की हिमायत करने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 200- 250 प्रत्याशी उतारने का मन बना चुके हैं। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआइ) भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाने के पूरे मूड में है।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले आज लखनऊ में थे। उनके साथ फिल्म अभिनेत्री सलमा आगा भी थीं। आठवले ने कहा कि हम केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। इसी कारण उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन चाहते हैं।
उन्होंने साफ कहा कि अगर एक-दो दिन में स्थिति साफ नहीं होती है तो फिर हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में 250 प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि अमित शाह से बात के बाद गठबंधन पर फैसला होगा। भाजपा के कुछ नेताओं से गठबंधन की बात चल रही है। आठवले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के झगड़े का फायदा भाजपा को ही मिलेगा। बाप-बेटे का झगड़ा राजनीति में बहुत दिन बाद देखा है। सपा में झगड़े का फायदा बीजपी को मिलेगा। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले अठावले ने बीजेपी पर दबाव बढ़ाया है।
आठवले के साथ लखनऊ आई फिल्म अभिनेत्री सलमा आगा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कुरान में कहीं पर भी तीन तलाक का मामला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में काफी अच्छा काम कर रहे हैं।
इससे पहले जयपुर में एक कार्यक्रम में आठवले ने भारतीय क्रिकेट टीम में भी आरक्षण लागू करने की बात कहीं थी। उन्होंने कहा था कि यदि टीम इंडिया में आरक्षण होगा तो वह केन्द्र की मोदी सरकार की तरह बेहतर प्रदर्शन करेगी।