यूपी चुनाव का बोर्ड परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा कोई असर
लखनऊ: यूपी सहित पांच राज्यों की तारीखों का शनिवार को ऐलान हो चुका है। यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में 10 फरवरी से चुनाव शुरू होकर 7 मार्च को खत्म हो जाएगा और चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आ जाएगा। इससे साफ है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर चुनाव का कोई असर नहीं पड़ेगा। अब ऐसे में साफ है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च के आखिरी सप्ताह या अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में हो सकती हैं।
कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि बोर्ड परीक्षाएं चुनाव बाद ही होंगी। वहीं, परीक्षा केंद्रों को लेकर 24 जनवरी को घोषणा हो सकती है।
डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने एक बयान में कहा था कि बोर्ड परीक्षाएं विधानसभा चुनाव बाद होंगी। उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है। हालांकि, परीक्षा की तारीख को लेकर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि इस बार करीब 52 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 28 लाख स्टूडेंट्स 10वीं तो 24 लाख स्टूडेंट्स 12वीं के हैं।