उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

प्रदेश से बाहर काम कर रहे लोगों को वेतन दिलाएगी यूपी सरकार

लखनऊ: देश दुनिया में फैले कोरोना वायरस के संकट के बीच लॉकडाउन जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के लोग जो दूसरे राज्यों में नौकरी करते हैं, बेगार हो गए हैं। ऐसे में योगी सरकार ने इस लोगों की मदद के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब योगी सरकार ऐसे लोगों को वेतन दिलाएगी। इस बाबत मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसके तहत लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रांतों में काम करने वाले मजदूरों और कर्मियों के वेतन का भुगतान कराया जाए।

दरअसल, लॉकडाउन के कारण कई प्रदेश वासी अन्य राज्यों में फंस गए हैं। ये लोग यूपी से बाहर के राज्यों में सेवारत हैं लेकिन काम बंद होने के कारण बेगारी के साथ भुखमरी की समस्या भी झेल रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए योगी सरकार ने पहले ही ये निर्देश दिए थे कि उनके खाने-पीने की व्यवस्था के लिए मदद की जाए। इसी कड़ी में उन लोगों के खाते में पैसे भी ट्रांसफर किये गए, ताकि वह बाहरी प्रदेशों में पैसों की तंगी के कारण भूखे न रहे।


दूसरे प्रदेशों के अधिकारियों के साथ हो रही बात

प्रदेश वासियों को समय पर वेतन दिलाने के लिए दूसरे राज्य के अधिकारियों के साथ बात की जा रही है। सरकार ने नोडल अफसरों को निर्देश दिया कि प्रदेश से बाहर काम कर रहे लोगों का वेतन उन्हें दिलाया जाए। ऐसे में सम्बन्धित राज्य के अधिकारियों से बात कर इस मामले में समन्वय बनाया जाएगा।

केंद्र सरकार भी दे चुकी है निर्देश

केंद्र सरकार भी इस बाबत निर्देश दे चुकी है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत सभी नियोक्ताओं को अपने संस्थान व दुकान आदि में कार्यरत कर्मियों व मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान बिना किसी कटौती के किया जाये। इन कर्मियों में उद्योग, निजी कंपनी, कार्यालय, व्यावसायिक संस्थान, दुकान आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button