टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
शिवम की हैट-ट्रिक से यूपी फाइनल में


नौंवी हॉकी इंडिया पुरूष जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप
पहले 20 मिनट कड़ी टक्कर के बाद यूपी के खिलाड़ियों ने आक्रामकता दिखाई और खेल के 25वें मिनट में अजय ने गोल दागते हुए टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। पहले हॉफ में यूपी 1-0 से आगे रही जबकि दूसरे हॉफ में हरियाणा ने यूपी के गोल पोस्ट पर हमले किए लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो सके। इस दौरान शिवम ने तीन गोल करते हुए हरियाणा की रही-सही उम्मीद तोड़ दी। शिवम ने 52वें, 56वें और 58वें मिनट में ताबड़तोड़ गोल किए जिससे यूपी ने 4-0 से मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली। यूपी ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में सितारों से सजी साई को करीबी मुकाबले में 4-3 से हराया था। यूपी का अब फाइनल में मुकाबला ओडिशा से होगा। यूपी हॉकी के सचिव डा.आरपी सिंह ने यूपी टीम को फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी।