उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

यूपी विधानमंडल सत्र आज से, CM योगी कर सकते हैं कुछ अह्म ऐलान

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में मौजूदा विधानमंडल का आखिरी सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है। तीन दिन के इस संक्षिप्त सत्र में जरूरी काम निपटाए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ अहम घोषणाएं भी सदन में कर सकते हैं।

सत्र के पहले दिन 15 दिसम्बर को विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष, सुखदेव राजभर व सीडीएस बिपिन रावत एवं उनके सहयोगियों की असामायिक निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। चूंकि यह आखिरी सत्र है, इसलिए यादों को सजोने के लिए 16 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सभी सदस्यों का ग्रुप फोटो सेशन का आयोजन किया गया है। यह निर्णय मंगलवार को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया।

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि 16 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक अनुदानों की मांगों एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 का आय-व्ययक (अन्तरिम) तथा उसके एक भाग के लिए लेखानुदान को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। सीएजी रिपोर्ट भी रखी जा सकती है। 17 दिसम्बर अनुपूरक बजट पास कराया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button