UP: लेवाना होटल सुइट्स पर कार्रवाई का नोटिस जारी, नौ दिसंबर को चलेगा बुलडोजर
लखनऊ : एलडीए (LDA) ने नजूल की जमीन पर बने यजदान अपार्टमेंट को सोमवार से जमींदोज करने की कार्रवाई के साथ ही अग्निकांड (fire accident) में चार मौतों के दोषी चर्चित लेवाना होटल पर भी कार्रवाई करने की नोटिस जारी कर दी है। एलडीए हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित लेवाना सुइट्स होटल पर बुलडोजर (bulldozer) चलाएगा। इसके लिए होटल मालिक को नोटिस जारी किया जा चुका है। ध्वस्तीकरण (demolition) की कार्रवाई 9 दिसंबर को की जाएगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एलडीए के द्वारा यह नोटिस सोमवार को जारी की गई है। इस नोटिस में होटल मालिकों को हफ्ते भर में खुद ध्वस्त करने का अल्टीमेटम (Ultimatum) दिया गया है। अन्यथा नौ दिसंबर को एलडीए लेवाना सुइट्स को ध्वस्त करेगा। इससे एक बार फिर से होटल कारोबारियों मे बेचैनी हो गई है।
लेवाना सुइट्स मालिक को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अपील में जाने का रास्ता खुला है। इस अपील में सुनवाई आगे बढ़ेगी तो एलडीए नौ दिसंबर को लेवाना सुइट्स पर बुलडोजर नहीं चला पाएगा। मगर, अधिकतर अपील की एक दिन में सुनवाई के बाद निर्णय होने के कारण अपीलकर्ताओं को कम ही फायदा हुआ है।