यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने यात्रियों को किया जागरूक
लखनऊ, 19 अप्रैल 2021 (दस्तक टाइम्स) : यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आज मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अपना संदेश जारी किया। संदेश के माध्यम से यूपी मेट्रो ने यात्रियों को जागरूक करने का प्रयास किया है।
यूपी मेट्रो की तरफ से जारी हुए संदेश में कहा गया कि आपकी सुरक्षा में सबकी सुरक्षा है। लखनऊ मेट्रो में यात्रा करते समय शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी यात्री ट्रेन में एक सीट छोड़कर बैठें। सहयात्रियों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। आखिरी ट्रेन मुंशी पुलिया और सीसीएस एयरपोर्ट से 8 बजे रवाना होगा।
बता दें कि, यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी कुमार केशव लखनऊ के बिगड़े हुए हालात पर नजर बनाए हुए हैं और लखनऊ मेट्रो के समय से प्रबंधन में जुटे अधिकारियों से निरंतर वार्ता कर रहे हैं। प्रबंध निदेशक के निर्देश पर यूपी मेट्रो की सोशल मीडिया टीम ने यात्रियों के लिए जागरूकता संदेश जारी किया है।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos