उत्तर प्रदेशराज्य

UP News: बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के पास तेंदुए के हमले में 4 वर्षीय बालक की मौत

बहराइच: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के पास स्थित बाजपुर गांव में तेंदुए के हमले में शुक्रवार दोपहर चार वर्षीय बालक की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि सेंचुरी के कतर्नियाघाट वन रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजपुर बनकटी के मजरा सीताराम पुरवा निवासी संदीप शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी व चार वर्षीय पुत्र अभिनंदन के साथ गन्ने की फसल काटने गांव स्थित खेतों में गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि संदीप व उनकी पत्नी खेत में गन्ना काट रहे थे, वहीं अभिनंदन खेल रहा था, इसी बीच खेत में बैठे तेंदुए ने अभिनंदन पर हमला किया, उसे मुंह में दबोचकर गन्ने का खेत पार कर सरयू नहर की ओर चला गया।

परिजन भी शोर मचाकर तेंदुए के पीछे पीछे भागे। पीछा कर रहे परिजनों को नजदीक आते देख तेंदुआ बच्चे को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया। गंभीर रूप से घायल बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौड़ ने बताया कि टीम के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गयी और पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button