उत्तर प्रदेशराज्य

UP News: नोएडा में धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसे निकालने वाला गिरफ्तार, 139 कार्ड बरामद

नोएडा । नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 139 एटीएम कार्ड और 2540 रुपये व घटना में इस्तेमाल होने वाली एक बाइक बरामद हुई है। थाना फेस 2 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले आरोपी राहुल कुमार को पुरानी कोर्ट मार्केट में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के पास से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अलग-अलग एटीएम से एटीएम कार्ड बदलकर भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दे रहा था।

इसको पकड़ने के लिए टीम का गठन कर पुलिस ने आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किये थे। जिसके बाद राहुल कुमार की गिरफ्तारी की गयी।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राहुल कुमार कक्षा 3 तक बिहार में पढ़ा है और वहीं पर गाड़ी चलाता था। राहुल लगभग 2 साल से नोएडा में धोखाधड़ी का काम कर रहा था।

ये आरोपी नोएडा में हबीबपुर थाना ईकोटेक -3 में किराये पर रहता है। ये ज्यादातर कंपनियों और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को अपना निशाना बनाता था।
पुलिस ने बताया कि यह एटीएम मशीन के पास खड़े होकर उन व्यक्तियों का इन्तजार करता था जो व्यक्ति कम पढ़े लिखे होते थे और जिन्हें एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना नहीं आता था। जब वो अपना एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के लिये एटीएम मशीन में पिन डालते थे तभी वो चुपके से इनका पिन देख लेता था और मदद के बहाने धोखे से उनका एटीएम अपने पास रखे दूसरे एटीएम से बदल देता था।

Related Articles

Back to top button