करिअर

UP Police परीक्षा की तारीख जारी, 49568 कांस्टेबल के पदों पर होगा सेलेक्शन

UP Police Exam: उत्तर प्रदेश (यूपी) पुलिस बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर कांस्टेबल के 49,568 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने की तारीख जारी कर दी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन 27 और 28 जनवरी को होगा. जल्द ही वेबसाइट पर परीक्षा का टाइम और शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

UP Police परीक्षा की तारीख जारी, 49568 कांस्टेबल के पदों पर होगा सेलेक्शनUP Police Constable :  यहां देखें- वैकेंसी की पूरी डिटेल्स

कुल भर्ती:  49,568 पद

कांस्टेबल (सिटीजन पुलिस) – 31,360  पद

कांस्टेबल (Provincial Armed Constabulary)- 18208 पद

सेलेक्शन प्रोसेस

उत्तर प्रदेश पुलिस 49,568 कांस्टेबल भर्ती 2018 के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रदर्शन / मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा. जो इस प्रकार होगा.

– दस्तावेजों की जांच

– फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

– लिखित परीक्षा

– दस्तावेज़ की वेरिफिकेशन

परीक्षा का सेलेबस

लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, मात्रात्मक और मानसिक क्षमता और रीज़निंग एबिलिटी के प्रश्न शामिल होंगे.

पे- स्केल

जो उम्मीदवार चुने जाएंगे उन्हें 5,200 से 20,200 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी और ग्रेड पे 2000 दिया जाएगा. वहीं भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPPRB की आधिकारिक वेबसाइट  uppbpb.gov.in देखें.

Related Articles

Back to top button