करिअरशिक्षा

UP Police Admit Card : यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड आज दोपहर में संभव, केंद्रों पर लगेंगे जैमर, मोबाइल हो जाएंगे ब्लॉक

लखनऊ: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सेंधमारी रोकने के लिए इस बार खास इंतजाम किया गया है। जिले में बनाए गए सभी 54 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान जैमर लगाया जाएगा ताकि मोबाइल डिवाइस से कोई नकल न कर सके। इसके अलावा सघन चेकिंग की भी व्यवस्था की गई है। पुलिस-प्रशासन ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2024 के तहत प्रदेश में सिपाही के 60 हजार 844 पदों भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत 17 और 18 फरवरी को सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दो अलग-अलग पालियों में भर्ती परीक्षा होगी। प्रत्येक पाली में 25 हजार 176 अभ्यर्थी के हिसाब से चार पालियों में कुल 1 लाख 704 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा के सहायक नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्र शहर में ही हैं। केवल एक परीक्षा केंद्र अवागनपुर चौकी क्षेत्र में है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए इस बार पुलिस ने कई नई पहल की है। इसके तहत पहली बार परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया जाएगा। ताकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से कोई भी नकल न कर सके। अभ्यर्थियों को किस जिले में परीक्षा देनी है इसका पता भी परीक्षा के तीन या चार दिन पहले ही लगेगा। इसके अलावा बायो मैट्रिक अटेंडेंस के साथ ही फेस रिकॉग्नाइजेशन मशीन की मदद से अभ्यर्थी की पहचान की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन की ओर से एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। इसके अलावा जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही इस बार शिक्षा विभाग के साथ ही पुलिसकर्मी भी अभ्यर्थियों की चेकिंग करेंगे। सघन चेकिंग के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

सुरक्षा के रहेंगे व्यापक इंतजाम
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सुरक्षा के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सहायक नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि इसके लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर और कम से कम एक-एक महिला सिपाही के साथ चार-चार सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा यातायात व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी पुलिसकर्ती तैनात किए जा रहे हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रशासन और शिक्षा विभाग के साथ ही पुलिसकर्मी भी अभ्यर्थियों की चेकिंग करेंगे। सघन चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button