उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

‘जनता कर्फ्यू’ के दिन पुलिस ने जारी किया नया फरमान

मेरठ। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है। ‘जनता कर्फ्यू’ में जानबूझकर घरों से निकलने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। मेरठ जनपद में धारा 14 लागू कर दी गई है। शनिवार को मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने पूरे रेंज में अलर्ट घोषित कर दिया।

कल 22 मार्च रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ में लोगों को उनके घरों में रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी दिखा रहा है। मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुुमार ने पूरे रेंज में अलर्ट घोषित कर दिया है। शनिवार को आईजी ने मेरठ पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया। आईजी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस को स्पेशल शूट दिए गए हैं।

स्पेशल शूट वाली दो टीमें मेरठ पुलिस के पास है। हर थाने के एक पुलिसकर्मी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विशेष प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए दहशत में आने की नहीं बल्कि अलर्ट रहने की जरूरत है। 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें।

मेरठ के एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि ‘जनता कर्फ्यू’ के लिए मेरठ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। जान-बूझकर अपने घरों से निकलने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। रविवार को लोग अपने घरों में रहें। इससे कोरोना पर विजय पाई जा सकती है। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने मेरठ जनपद में धारा 144 लागू कर दी है। ऐसे में लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button