UP Police Constable 2019: नतीजे जारी, ऐसे देखें परिणाम
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police constable result 2019) के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यह परीक्षा यूपी पुलिस में कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की गई थी.
बोर्ड ने कई चरणों में इस परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा समेत पूरी चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 49568 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिनकी नियुक्ति कांस्टेबल स्तर के पदों पर होगी. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेना होगा. पूरी प्रक्रिया होने के बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. इन पदों के लिए लाखों उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था, जिनका इंतजार खत्म हो गया है.
हालांकि अभी आधिकारिक वेबसाइट पर सर्वर डाउन है, जिसकी वजह से उम्मीदवार वेबसाइट लॉग-ऑन नहीं कर पा रहे हैं. अगर आप भी रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना होगा, उसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
UP Police constable result 2019: अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
– उसके बाद ‘UP Police result’ से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
– उसके बाद पेज रि-डायरेक्ट होगा.
– यहां मांगी गई जानकारी भरें.
– उसके बाद अपना रिजल्ट देख लें.