लखनऊ। यूपी पुलिस ने शुक्रवार को संपन्न जिला बाक्सिंग चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग की चैंपियनशिप जीत ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग एरिना पर संपन्न चैंपियनशिप में सब जूनियर वर्ग में केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीम चैंपियन बनी। सर्वश्रेष्ठ बाक्सर सब जूनियर में कृष्णा डबराल, जूनियर में संदीप अधिकारी व सीनियर में रविंद्र मलिक बने। मुख्य अतिथि नागेंद्र सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, जिला बाक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन सैयद रफत जुबैर रिजवी, अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री, सचिव संजय सिंह व अन्य मौजूद थे।
अंतिम दिन के परिणामों में कृष्णा डबराल, अरबाज, शिखर, मानसी, सुमित कुमार, संदीप, रंजीत, दिव्यांशु, राजेंद्र व रवि चैंपियन बने।