UP : मैनपुरी में जानलेवा साबित हो रहे प्राइवेट अस्पताल, बढ़ती मौतों से हड़कंप
मैनपुरी : जिले में प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही और अनट्रेंड चिकित्सकों के कारण लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। जिले के अस्पतालों में आए दिन किसी न किसी मरीज की मौत हो रही है, जिससे परिजनों के बीच आक्रोश और चिंता बढ़ गई है। आरोप है कि इन अस्पतालों में इलाज करने वाले चिकित्सक पर्याप्त प्रशिक्षण से वंचित हैं, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ रही है।
एक तरफ जहां अस्पतालों में मौतों के बाद अस्पताल संचालक पीड़ित परिजनों से मौत के “सौदे” करते हैं, वहीं दूसरी तरफ जिले में बिना मानकों के संचालित कई अवैध अस्पताल भी कार्यरत हैं। इन अस्पतालों का संचालन स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण हो रहा है। कुछ दिन पहले एक महिला की मौत के बाद, परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को शिकायत दी थी।इस शिकायत के बाद जिला अपर चिकित्सा अधिकारी (ACMO) सुरेन्द्र कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की है।