सब जूनियर हॉकी में यूपी की बादशाहत बरकरार
लखनऊ। फारवर्डो के तेजी व आला दर्जे के डिफेंस के चलते यूपी ग्रेस ने आल इंडिया केएल गर्ग-केडी सिंह बाबू बालक अंडर-14 प्राइजमनी हाॅकी टूर्नामेंट के फाइनल में राॅयल हाॅकी अकादमी को 4-0 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा बरकरार रखा। पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में तीसरे स्थान के मुकाबले में यमुनानगर हाॅकी ने चीमा अकादमी को 9-0 से मात दी।
आल इंडिया बालक अंडर-14 प्राइजमनी हाॅकी टूर्नामेंट
यूपी ग्रेस बनाम राॅयल हाॅकी अकादमी के मध्य फाइनल में यूपी के खिलाड़ियों ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा। हालांकि रायल हाॅकी अकादमी ने यूपी को गोल करने के ज्यादा मौके नहीं दिखे लेकिन उनके फारवर्ड यूपी के डिफेंस को भेद नहीं पाए। यूपी से पहला गोल करन गौतम ने छठें मिनट में प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए दागा। खेल के 18वें मिनट में केतन कुशवाहा के मैदानी गोल से यूपी ग्रेस ने पहले हाॅफ 2-0 से बढ़त बनायी। दूसरे हाॅफ में यूपी को 37वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर सूरज चैहान व मो.दानिश ने इसके एक मिनट बाद ही मैदानी गोल दागा जिससे यूपी ग्रेस ने 4-0 से मैच के साथ खिताब जीत लिया।
फाइनल में राॅयल हाॅकी अकादमी को 4-0 से हराया
वहीं बेस्ट गोलकीपर सरमुन सिंह (राॅयल हाॅकी अकादमी), बेस्ट फुलबैक अंकित पटेल (यूपी), बेस्ट हाॅफ बैक केतन कुशवाहा (यूपी) व बेस्ट फारवर्ड मनीष (यमुनानगर हरियाणा) चुने गए। समापन समारोह में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के क्षेत्रीय खेल प्राधिकरण संजय सारस्वत ने पुरस्कार वितरित किए।