जूनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप में यूपी उपविजेता
लखनऊ: हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (ए-डिवीजन) में यूपी का ख़िताब जीतने का सपना तगड़ी हॉकी खेलने के बावजूद हार से टूट गया. ओडिशा ने औरंगाबाद में हुए फाइनल में पेनाल्टी स्टोक में यूपी को 4-3 से मात दी जिससे पहली बार यह टूर्नामेंट जीतने का सपना देख रही यूपी को उपविजेता रहकर संतुष्ट होना पड़ा. शूटआउट में ओडिशा के लिए स्ट्राइकर प्रकाश धीर, सुशील धंवर, लबन लुगुन और कृष्णा टिर्की ने गोल किया.
ओडिशा ने फाइनल में पेनाल्टी स्टोक में 4-3 से जीता ख़िताब
ओडिशा के लिए मैच के 30वें मिनट में सुशांत टोप्पो ने गोल किया,जबकि 44वें मिनट में शिवम आनंद ने उत्तर प्रदेश के लिए बराबरी का गोल किया. वही शूटआउट में यूपी से गोपी, अभिषेक और विष्णु ने तो गोल कर दिए पर उत्तम और शिवम मिस कर बैठे जिसके चलते यूपी को 4_3 से मात मिली.
पूरे टूर्नामेंट में लड़के बेहतर खेले. फाइनल में खिताब हमें नहीं मिला लेकिन जो खामियां रहीं हैं उन्हें बेहतर तरीके से दुरुस्त किया जाएगा. अब आगामी प्रतियोगिताओं पर ध्यान है. टूर्नामेंट में बेहतरीन खेलने के लिए खेल विभाग टीम का सम्मान कराएगा।
-डॉ. आरपी सिंह (खेल निदेशक, यूपी)