
उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में यूपी उपविजेता

आसाम वोवीनाम एसोसिएशन द्वारा वोवीनाम एसोसियशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित चैम्पियनशिप के समापन के अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.विष्णु सहाय ने पुरस्कार वितरित किये. इस चैम्पियनशिप के दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया जो कम्बोडिया मे दिसम्बर माह मे होने वाली छठवीं वर्ल्ड वोवीनाम चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. वही यूपी टीम कोच रहे लखनऊ के प्रमोद तिवारी को सर्वश्रेष्ठ रेफरी का अवार्ड दिया गया और उनको आगामी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी परीक्षा के लिए भेजा जाएगा।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लखनऊ के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है:-
स्वर्ण- यष्टि वर्मा (परफॉरमेन्स), मानसी जयसवाल, राजवी सिंह, अखिल और रिषभ (परफॉरमेन्स), रागिनी गौतम (48 किग्रा), सर्मिष्ठा मिश्रा (70 किग्रा), सुमित नामदेव (28 किग्रा), खुश श्रीवास्तव (24 किग्रा), अक्षत बाजपेयी (46 किग्रा), यानेश दूबे (70 किग्रा), सुशील (75 किग्रा).