

प्रतियोगिता में बालकों में पहली वरीयता भव्य छाबड़ा (गाजियाबाद) एवं दूसरी वरीयता रक्षित गर्ग (गौतमबुद्ध नगर) को और बालिकाओं में पहली वरीयता सारिका यादव (आगरा) एवं दूसरी वरीयता गार्गी (गाजियाबाद) को दी गयी है और प्रतियोगिता के आधार पर यूपी टीम चयनित की जाएगी. प्रतियोगिता में सुबह दस बजे से मैच शुरू होंगे. उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.आरपी सिंह (निदेशक खेल, यूपी) , विशिष्ट अतिथि अखिलेश कालरा (एडवोकेट), अविनाश चन्द्रा (हेमिश ग्रुप) तथा राजेश सिंह करेंगे.