लखनऊ: प्रदेश के लगभग 250 बालक व बालिका प्लेयर्स शुक्रवार से शुरू हो रही हेमिश ग्रुप यूपी स्टेट अण्डर-13 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता में ख़िताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के मुकाबले बाबू बनारसी दास बैडमिंन्टन अकादमी गोमती नगर में एक लाख की इनामी राशि दांव पर होंगे. वही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ 10 खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.
प्रतियोगिता में बालकों में पहली वरीयता भव्य छाबड़ा (गाजियाबाद) एवं दूसरी वरीयता रक्षित गर्ग (गौतमबुद्ध नगर) को और बालिकाओं में पहली वरीयता सारिका यादव (आगरा) एवं दूसरी वरीयता गार्गी (गाजियाबाद) को दी गयी है और प्रतियोगिता के आधार पर यूपी टीम चयनित की जाएगी. प्रतियोगिता में सुबह दस बजे से मैच शुरू होंगे. उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.आरपी सिंह (निदेशक खेल, यूपी) , विशिष्ट अतिथि अखिलेश कालरा (एडवोकेट), अविनाश चन्द्रा (हेमिश ग्रुप) तथा राजेश सिंह करेंगे.