लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालक हॉकी टीम के चयन के लिए ट्रायल सैफई में 21 अप्रैल को सुबह आठ बजे से होंगे। यूपी हॉकी के सचिव डा.आरपी सिंह के अनुसार यूपी की चयनित टीम रायपुर (छत्तीसगढ़) में 11 से 22 मई तक होने वाली नौंवीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हॉकी चैंपियनशिप में शिरकत करेगी।