यूपी ने जीती सब-जूनियर मूकबधिर बालक वर्ग की टीम चैंपियनशिप
गोरखपुर:यूपी के जुडोकाओ ने सातवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन सब-जूनियर मूकबधिर वर्ग की बालक टीम चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली जबकि महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहा. वही सब-जूनियर दृष्टिबाधित बालक वर्ग में बेस्ट जूडोका खिलाड़ी का पुरस्कार पंजाब के हरमीत सिंह ने और बालिका वर्ग में हरियाणा की भोली ने बेस्ट जूडोका का पुरस्कार जीता.
सातवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता का दूसरा दिन
इस तरह सब-जूनियर दृष्टिबाधित बालक वर्ग की टीम चैम्पियनशिप हरियाणा ने जीती और यूपी दूसरे स्थान पर रहा जबकि बालिका वर्ग में भी परिणाम समान रहा और हरियाणा और उत्तर प्रदेश पहले व दूसरे स्थान पर रहें. सब-जूनियर मूकबधिर वर्ग में उत्तर प्रदेश के रितिक कुमार ने बेस्ट जूडो खिलाड़ी का पुरस्कार जीता और महाराष्ट्र की प्रिया संतोष ने बालिका वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार जीता. यह जानकारी इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएषन के सचिव मुनव्वर अंज़ार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी.